गांधी बने डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-MAY-2024 || अजमेर || लायंस इं टरनेशनल की डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 में सेवा और संस्कार से सुसज्जित वर्ष 2024-25 की प्रांतीय कार्यकारिणी टीम की घोषणा में प्रांतपाल श्यामसुंदर मंत्री ने वर्ष 2024-25 के लिए एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी को डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर नियुक्त किया हैं । उल्लेखनीय हैं कि श्री गांधी पिछले तीन वर्षो से लायंस के प्रचार प्रसार का प्रांतीय दायित्व निभा रहे हैं, लायंस छवि निर्माण में कार्य करने के कारण उन्हें इस वर्ष महत्वपूर्ण पद पर सुशोभित किया गया है। इस कार्य में राजस्थान एवम् मध्यप्रदेश प्रांत के लगभग 160 क्लबों के लायंस के प्रचार प्रसार में सहयोग करना हैं । उल्लेखनीय है कि राजेंद्र गांधी वर्तमान में एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर के रूप में पदासीन हैं । साथ ही विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों से जुड़ कर सेवा कार्यों में रत है।।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया