निशुल्क हड्डी रोग घुटने रोग एवम घुटने प्रत्यारोपण परामर्श शिविर*

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-MAY-2024 || अजमेर || महावीर इंटरनेशनल डायमंड के तत्वधान में स्टर्लिंग हॉस्पिटल अहमदाबाद के सहयोग से एक विशाल निशुल्क हड्डी रोग,घुटने रोग एवम घुटने प्रत्यारोपण परामर्श शिविर दिनांक 3/6/24 सोमवार को साय 5 बजे से साय 6,30 बजे तक महावीर चिकित्सा सेवा केंद्र साकेत नगर हाउसिंग बोर्ड ब्यावर पर लगाया जा रहा है इस शिविर में अहमदाबाद के स्टर्लिंग हॉस्पिटल के वरिष्ठ घुटने प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर हिमांशु माथुर द्वारा परामर्श दिया जायेगा वीर सुशील छाजेड़ के अनुसार इस शिविर में सभी प्रकार के हड्डी रोग, घुटने रोग संबंधी सभी बीमारियों पर परामर्श दिया जायेगा। संस्था के चेयरमैन वीर सुरेश रांका ने आम जन से अनुरोध किया है की इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ लै। इस शिविर हेतु शिविर हेतु अग्रिम रजिस्ट्रेशन शिविर संयोजक सुशील छाजेड़ को श्री पार्श्वनाथ मेडिकल उदयपुर रोड पर करा सकते है। मोबाईल नंबर 9461475704 ।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी