जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग वृत अजमेर के अधीक्षण अभियन्ता को सौपा ज्ञापन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-MAY-2024
|| अजमेर || वार्ड नंबर 54 नाका मदार स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय एवं उसके आसपास का क्षेत्र शक्ति नगर, आम का तालाब, हरिओम नगर, इन्द्रा नगर एवं आसपास के क्षेत्र में पिछले लम्बे समय से अनियमित जल आपूर्ति तथा प्रेशर कम आने की समस्या का शीघ्र समाधान करने के लिए भाजपा खोडा गणेश मण्डल के उपाध्यक्ष प्रवीण राठोड के नेतृत्व में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के कार्यालय पहुंच कर अधीक्षण अभियन्ता को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता श्री अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 54 में पानी की टंकी बनाना प्रस्तावित है तथा 04 जून के बाद शीघ्र ही इन्द्रा नगर में स्वीकृत नई पाईप लाईन डाली जायेगी इससे वार्ड नंबर 54 में पेयजल कि होने वाली समस्या से वार्ड वासियो को समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। ज्ञापन देने वालो में प्रवीण राठोड के साथ मुन्नाभाई मंसूरी,मदन धानाका,राजेन्द्र बैरवा,पीटर डेनिस मौजूद रहे ।।।।।।।
Comments
Post a Comment