जोधपुर के हज यात्रियों का प्रशिक्षण व टीकाकरण शिविर सम्पन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-MAY-2024 || जोधपुर || क़ुरैश समाज की अखिल भारतीय व रजिस्टर्ड संस्था क़ुरैश कांफ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव व केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई के द्वारा प्रशिक्षित वरिष्ठ हज प्रशिक्षक अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी ने बताया हज यात्रा 2024 के पवित्र यात्रा में जोधपुर से जाने वाले हज यात्रियों को हज प्रशिक्षण शिविर व टीकाकरण शिविर रविवार को स्थानीय हज हाउस स्टेडियम पुलिस चौकी के सामने जोधपुर स्थित भवन में सम्पन हुआ। राजस्थान राज्य हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी डॉ. मेहमूद अली खान के द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार राजस्थान के सभी जिलों से इस वर्ष के केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई के द्वारा चयनित व प्रशिक्षित हज प्रशिक्षको द्वारा व जोधपुर से अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी व अन्य प्रशिक्षित हज ट्रेनर्स द्वारा इन हज यात्रियों को प्रशिक्षण देने के लिये अधिकृत किया गया था जिनके द्वारा जोधपुर से जाने वाले हज यात्रियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में पवित्र हज यात्रियों को इस पवित्र मक्का शहर में धार्मिक वेश भूषा अहराम बांधने तत पश्चात होने वाले तवाफ़ यानि सात चक्कर व सफा मरवा की सही व मदीना में होने वाले अरकान व होने वाले विभिन्न कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के द्वारा हज यात्रियों को संक्रमण बीमारियों से रोक थाम हेतु मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर की टीम द्वारा निशुल्क टीकाकरण भी किया गया यह उल्लेखनीय है बिना टीका लगवाएं जोधपुर से किसी भी हज यात्री को इस हज सफर जाने की अनुमति नही है। इसी प्रकार हर हज यात्री को मेडिकल जांच कर मेडिकल डायरी उपलब्ध करवाई गई है। यदि मेडिकल डायरी किसी हज यात्री के पास नही होगी तो उनको एयरपोर्ट से ही लौटा दिया जायेगा उक्त शिविर में राज्य सरकार द्वारा भेजे जाने वाले खादिमुल हुज्जाज मौजूद रहे। इस अवसर पर हज सेवक सरदार खान सिंधी,मोहम्मद इरफान क़ुरैशी, आमीन चौहान,शाहिद भाईजान,रशीद बीजेएस,शहनवाज सय्यद,शहर भर से आये हज सेवक मौजूद रहे ।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया