ब्यावर में दृष्टि सेवा संस्थान की प्रेरणा से हुआ नेत्रदान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-MAY-2024 || ब्यावर || ब्यावर में दृष्टि सेवा संस्थान की प्रेरणा से एक और नेत्रदान हुआ जिसके कारण दो नेत्रहीनों को ज्योति मिल सकेगी। दृष्टि सेवा संस्थान के अध्यक्ष एस एन शर्मा ने बताया कि ब्यावर के हाउसिंग कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय प्रदीप खंडेलवाल की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद अध्यक्ष प्रभात फेरी संजय घीया एवं समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी राधा कृष्ण टोडवाल ने एस एन शर्मा को मृत्यु की सूचना दी। सूचना पाकर दृष्टि सेवा संस्थान के अध्यक्ष तुरंत मृतक के घर पहुंचे और वहां पहले से मौजूद राधा कृष्ण टोडवाल, भारत विकास परिषद के अमरचंद मुंदड़ा, प्रभात फेरी के अध्यक्ष संजय घीया, गौ भक्त मंडल के पदम बोहरा के संयुक्त प्रयासों से मृतक के परिजनों को नेत्रदान के लिए राजी किया । मृतक की पत्नी प्रीति खंडेलवाल, पुत्र ऋषि खंडेलवाल ने सहमति प्रदान की उसके पश्चात अजमेर आई बैंक सोसाइटी के डॉक्टर भरत शर्मा व कुलदीप शर्मा ने ब्यावर जाकर कोर्निया उत्सर्जित किया। इस मौके पर मृतक की पत्नी प्रीति खंडेलवाल, पुत्र ऋषि खंडेलवाल, पुत्री नूपुर, दामाद राहुल, विष्णु खंडेलवाल, समाज पदाधिकारी राधा कृष्ण टोडवाल, भारत विकास परिषद से अमरचंद मुंदड़ा, राजेंद्र बड़गोती, प्रशांत पाबूवाल, कन्हैया लाल शर्मा, प्रभात फेरी उपाध्यक्ष संजय घीया, विजय गुलाबानी, जेठानंद तिलोकानी, राजेंद्र शर्मा, गौ भक्त मंडल के पदम बोहरा, पिंटू मकवाना, दृष्टि सेवा संस्थान से एस एन शर्मा, अजय अजमेरा, मुकेश शर्मा, दिनेश जैन, पीयूष खंडेलवाल, भगवाना राम बिश्नोई एवं राजेंद्र शर्मा मौजूद रहे।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी