जैसलमेर के हज यात्रियों का प्रशिक्षण व टीकाकरण शिविर सम्पन्न
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-MAY-2024
|| जोधपुर || क़ुरैश समाज की अखिल भारतीय व रजिस्टर्ड संस्था क़ुरैश कांफ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव व केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई के द्वारा प्रशिक्षित वरिष्ठ हज प्रशिक्षक अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी ने बताया हज यात्रा 2024 के पवित्र यात्रा में गुरुवार को जोधपुर के हज यात्रियों का जत्था दोपहर 3:55 पर जयपुर एयरपोर्ट से पवित्र शहर मदीना रवाना हुआ।
राजस्थान राज्य हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी डॉ. मेहमूद अली खान व अन्य अधिकारियों के कुशल कार्यशैली से व एयरपोर्ट अधिकारियों कि सजगता से गुरुवार को जोधपुर के हाजियो का पहला जत्था बिना देरी से रवाना हुआ राज्य हज कमेटी के बेहतरीन व्यवस्था के चलते कोई भी हाजी को किसी भी दिक्कतों का सामना नही पड़ा। हज यात्रियों को पवित्र सफर के प्रति खासा उत्साह था। इस अवसर राजस्थान राज्य हज कमेटी के सदस्य अब्दुल जब्बार, सलीम चौहान, काजी इकरामुद्दीन, अब्दुल क़य्यूम लोदी, पार्षद वसीम आमीन चौहान हजारों की संख्या में हज यात्रियों के रिश्तेदार मौजूद रहे ।।।।।।।
Comments
Post a Comment