जैसलमेर के हज यात्रियों का प्रशिक्षण व टीकाकरण शिविर सम्पन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-MAY-2024 || जोधपुर || क़ुरैश समाज की अखिल भारतीय व रजिस्टर्ड संस्था क़ुरैश कांफ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव व केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई के द्वारा प्रशिक्षित वरिष्ठ हज प्रशिक्षक अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी ने बताया हज यात्रा 2024 के पवित्र यात्रा में गुरुवार को जोधपुर के हज यात्रियों का जत्था दोपहर 3:55 पर जयपुर एयरपोर्ट से पवित्र शहर मदीना रवाना हुआ। राजस्थान राज्य हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी डॉ. मेहमूद अली खान व अन्य अधिकारियों के कुशल कार्यशैली से व एयरपोर्ट अधिकारियों कि सजगता से गुरुवार को जोधपुर के हाजियो का पहला जत्था बिना देरी से रवाना हुआ राज्य हज कमेटी के बेहतरीन व्यवस्था के चलते कोई भी हाजी को किसी भी दिक्कतों का सामना नही पड़ा। हज यात्रियों को पवित्र सफर के प्रति खासा उत्साह था। इस अवसर राजस्थान राज्य हज कमेटी के सदस्य अब्दुल जब्बार, सलीम चौहान, काजी इकरामुद्दीन, अब्दुल क़य्यूम लोदी, पार्षद वसीम आमीन चौहान हजारों की संख्या में हज यात्रियों के रिश्तेदार मौजूद रहे ।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत