महावीर इंटरनेशनल डायमंड के स्थापना दिवस के सप्तम दिवस पर किए सेवा कार्य

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-MAY-2024 || ब्यावर || महावीर इंटरनेशनल डायमंड ब्यावर के तत्वाधान में महावीर इंटरनेशनल डायमंड केंद्र के स्थापना दिवस 24/5//2024 को होने पर संस्था द्वारा इस दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा, इसी क्रम में सेवा सप्ताह के अंतिम दिन परिंडा वितरण एवम परिंडा लगाने का कार्य चालू संस्था द्वारा अब तक 100 परिंडे लगाए जा चुके है एवम अब तक करीबन 150 परिंडे वितरण हो चुके है सभी आम जन से अनुरोध है की जो भी व्यक्ति पक्षी प्रेमी अपने घर छत पर मूक पक्षियों के लिए परिंडा लगाना चाहता है या दीवार पेड़ पर लटकाना चाहता है तो वह व्यक्ति परिंडा हमसे निशुल्क प्राप्त कर सकता है। शर्त है को उन्हे प्रति दिन परिंडे में सफाई करनी होगी वह पानी नियमित डालना होगा। इस सेवा कार्य में सहयोग करने वाले संस्था के सरक्षक वीर सुशील छाजेड़, सचिव वीर आशीष डोसी, नारायण सिंह जी, नरेंद्र जी कटिरिया, मदन सिंह जी, जितेंद्र सिंह जी, सुनील सिंह जी आदि उपस्थित रहे।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी