तपतपाती गर्मी में मूक पशुओं के लिए कुंडी खेली का वितरण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-MAY-2024 || ब्यावर || जायंट्स ग्रुप ऑफ श्रीजी, ब्यावर के तत्वाधान में विजय जैन मुंबई के जन्म दिवस के उपलक्ष पर उनकी धर्म साहिका सुनीता आंचलिया के द्वारा इस तपतपाती गर्मी में मूक पशुओं के पानी पीने के लिए कुंडी (खेली) संस्था को प्रदान की जिसे संस्था द्वारा उचित स्थान का चयन कर कुंडी को रखा जाएगा जिससे उस कुंडी की नियमित सफाई एवम पानी कि व्यवस्था हो सके । इस कार्य हेतु संस्था अध्यक्ष जानवी भारवानी ने भामाशाह को बहुत बहुत साधुवाद दिया । इस कार्यक्रम में अध्यक्ष जानवी भारवानी, उपाध्यक्ष सुरेश रांका, मीडिया प्रभारी सुशील छाजेड़, महेंद्र छाजेड़, राजेश रांका कुसुम रांका सुनीता जैन उपस्थित रहे ।।।।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी