निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवम स्वास्थय जांच शिविर रविवार को होगा आयोजित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-MAY-2024 || अजमेर || निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवम स्वास्थय जांच शिविर रविवार को आयोजित किया जाएगा। सुशील छाजेड़ के अनुसार महावीर इंटरनेशनल त्रिशला वीरा केंद्र के तत्वधान मे महावीर चिकित्सा सेवा केंद्र के सहयोग से महावीर चिकित्सा सेवा केंद्र पर हर रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवम परामर्श शिविर लगाया जाता है । इसी कड़ी में दिनांक 12/5/2024 रविवार को प्रांत 9 बजे से 1 बजे तक एक विशाल चिकित्सा परामर्श एवम स्वास्थय जांच परामर्श शिविर लगाया जा रहा है डॉक्टर सी एल परिहार (वरिष्ठ फिजिशियन) द्वारा एलोपैथिक पद्धति से सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाएगा। इस शिविर में शुगर, बी पी, हीमोग्लोबिन, वजन, ई सी जी की जांच की सुविधा, निशुल्क उपलब्ध रहेगी। शिविर संयोजक वीरा संतोष बोहरा, वीरा अंजना बडोला ने आम जन से अनुरोध किया है की शिविर का अधिक से अधिक लाभ लाभ लें ।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न