महावीर इंटरनेशनल डायमंड के स्थापना दिवस के प्रथम दिवस पर निशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-MAY-2024 || ब्यावर || महावीर इंटरनेशनल डायमंड ब्यावर के तत्वाधान में महावीजेडर इंटरनेशनल डायमंड केंद्र के स्थापना दिवस 24/5//2024 को होने पर संस्था द्वारा इस दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया इसी क्रम में सेवा सप्ताह के प्रथम दिन21/5/24 को सेवा कार्य में निशुल्क हरदय रोग शिविर लगाया गया जिसमे 20 मरीजों की जांच कर उन्हे फोर्टिस हॉस्पिटल के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ द्वारा परामर्श प्रदान किया गया,साथ ही आज ही हड्डी एवम स्पाइन रोग परामर्श शिविर भी लगाया गाय जिसमे जोधपुर के वरिष्ठ स्पाइन रोग विशेषज्ञ द्वारा 26 मरीजों को परामर्श प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन वीर सुरेश रांका सचिव वीर आशीष डोसी ,वीर दलपत जी बोहरा, वीर नरेश बंसल वीर नंदकिशोर राठी वीर कमल खाब्या वीर डॉक्टर सी एल परिहार आदि उपस्थित थै। सेवा कार्य के क्रम में कल दूसरे दिन तिजारती चेंबर गो शाला में गो माता को चारा वितरण किया जाएगा। चेयरमैन वीर सुरेश रांका ने आम जन से अनुरोध है किया है की हर माह में लगने वाले नियमित शिविर का आवशक्तानुसार लाभ ले।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न