निशुल्क रीड की हड्डी एवम स्पाइन रोग शिविर संपन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-MAY-2024 || अजमेर | महावीर इंटरनेशनल डायमंड ब्यावर के तत्वाधान में वीर सुशील छाजेड़ के अनुसार महावीर इंटरनेशनल डायमंड द्वारा एकआज विशाल निशुल्क रीड की हड्डी एवम स्पाइन रोग परामर्श शिविर लगाया गया जिसमे जोधपुर के रीड की हड्डी एवम स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज जी जिंदल (मरुधर ज्वाइंट एंड स्पाइन हॉस्पिटल जोधपुर) के द्वारा रीड की हड्डी एवम स्पाइन रोग पर 35 मरीजों को परामर्श प्रदान किया गया साथ ही ब्यावर के स्पाइन रोग फिजियो थ्रेफिस्ट जिनेन्द्र जी खींचा द्वारा फिजियोथ्रेफी की सुविधा प्रदान की गई। चेयरमैन सुरेश रांका ने शिविर में पधारने वाले मरीजों की शीघ्र ही उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। इस कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल डायमंड के संरक्षक वीर सुशील छाजेड़, चेयरमैन वीर सुरेश रांका, सचिव वीर आशीष डोसी, सह सचिव वीर संजय चोरडिया, वीर नरेश बंसल आदि सदस्य उपस्थित थे।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न