लॉयन पुरुषोत्तम आसवानी जी के द्वारा नेत्रदान कराया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-MAY-2024
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर के वरिष्ठ सदस्य लॉयन पुरुषोत्तम आसवानी जी के छोटे भ्राता मोहन आसवानी की धर्मपत्नी मीरा आसवानी जी का दिनांक 1 मई 2024 को असामयिक निधन हो गया। इस अवसर पर लायंस क्लब अजमेर के वरिष्ठ सदस्य लॉयन पुरुषोत्तम आसवानी जी की प्रेरणा से श्रीमती मीरा आसवानी जी का नेत्रदान करवाया गया । इस सेवा कार्य के लिए सभी लॉयन साथी लॉयन पुरुषोत्तम असवानी एवं उनके छोटे भ्राता श्री मोहन आसानी जी एवम आसवानी परिवार का आभार प्रकट करते हैं।
इससे न केवल दो आंखों को रोशनी मिलेगी अपित समाज के लिए एक आदर्श संदेश जाएगा।।।।।।
Comments
Post a Comment