स्लम एरिया में दी गई सेवा से 50 से अधिक जरूरतमंद लाभान्वित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-MAY-2024 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर की सदस्याओं के सहयोग से आज रावण की बगीची के पास बसी कच्ची बस्ती में कार्यक्रम संयोजक सेवा भारती के मुख्य शिक्षक गिरधारी सेन के संयोजन में 50 से अधिक जरूरतमंद परिवार के बच्चो को नए वस्त्रो का वितरण राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा सेवा भारती के अमर सिंह, भगवान सिंह हाडा, संघ चालक दयानंद नगर एवं विवेकानंद नगर राम अवतार , दिवाकर, कमल खिंची नगर घुमंतू संयोजक तथा मातृ मंदिर शाखा के प्रेम, नवरत्न मल, नरेंद्र सोनी सुरेश कुमार, निर्मल, खींची आदि के आथित्य में वितरण की क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि लायन अतुल पाटनी के मार्ग दर्शन में दी गई सेवा से 50 से अधिक बालक बालिकाओं को पेंट, शर्ट, हाफ पैंट के अलावा स्वेटर की सेवा दी गई। अंत में सेवा भारती पदाधिकारियों द्वारा लायंस क्लब अजमेर आस्था के भामाशाहो द्वारा दिए गए सहयोग की प्रसंशा की।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न