हज यात्रा 2024 के पवित्र यात्रा जाने वाले हज यात्रियों कि अन्तिम फ्लाइट जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से रवाना

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-MAY-2024 || जोधपुर || क़ुरैश समाज की अखिल भारतीय व रजिस्टर्ड संस्था क़ुरैश कांफ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव व केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई के द्वारा प्रशिक्षित वरिष्ठ हज प्रशिक्षक अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी ने बताया हज यात्रा 2024 के पवित्र यात्रा में सोमवार को राजस्थान का हज यात्रियों का अन्तिम जत्था 223 हज यात्रियों ने उड़ान भरी जयपुर एयरपोर्ट से पवित्र शहर मदीना रवाना हुआ। राजस्थान राज्य हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी डॉ. महमूद अली खान, अशोक कुमार व अन्य अधिकारियों के कुशल कार्यशैली से व एयरपोर्ट अधिकारियों कि सजगता से इस बार राजस्थान से 3977 का हज यात्रियों जत्था बिना देरी से रवाना हुआ राज्य हज कमेटी के बेहतरीन व्यवस्था के चलते कोई भी हाजी को किसी भी दिक्कतों का सामना नही पड़ा। हज यात्रियों को पवित्र सफर के प्रति बेहद एवं खासा उत्साह था इस अवसर राजस्थान राज्य हज कमेटी के सदस्य व हाजी निजामुद्दीन, ज़हीर, मोहम्मद यूसुफ क़ुरैशी, मुख्तियार खान, आमीन चौहान, हजारों की संख्या में हज यात्रियों के रिश्तेदार मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया