श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति ने अबतक 109 बालिकाओं के विवाह में सहयोग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-MAY-2024 || अजमेर || पौराणिक काल में भगवान नरसी जी का अपने भक्त की लाज बचाने के लिए भरे गए मायरे की कथा अजमेर में जीवंत हो उठी । मौका रहा जब बिन पिता की पुत्री के विवाह को संपन्न करवाने में श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की वैशाली नगर इकाई ने भगवान नरसी के रूप में गरीब बच्ची के विवाह में न सिर्फ मायरा भरा बल्कि अन्य उपयोगी वस्तुओं से उसकी झोली भर कर अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया। महासमिति और युवा महिला संभाग की वैशाली नगर इकाई के तत्वावधान में अजमेर के अंचल का ग्राम मांगलियावास की जरूरतमंद विधवा महिला मुन्नी देवी को संबल प्रदान किया। मुन्नी के पति का कई वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया था । पति की मृत्यु के बाद मुन्नी मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है। पुत्री के विवाह की चिंता और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण प्रेशान म मुन्नी ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए श्री दिगंबर जैन महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी से बेटी के विवाह में सहयोग की अपील की जिसे श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के मुख्य आथित्य में वैवाहिक कार्य में सहयोग किया गया इकाई अध्यक्ष श्रीमती शांता काला ने बताया कि समिति संरक्षक राकेश पालीवाल, अध्यक्ष अतुल पाटनी,अजीत अनिता जैन बड़जात्या,पदम चंद जैन,महेश मंत्री,चिंतामणि ताराचंद चांदीवाल, वैशाली नगर इकाई की सदस्याओं एवम मोना पाटनी,आनंद शर्मा के सहयोग से जरूरतमंद परिवार की पुत्री के विवाह में वैवाहिक सामग्री के साथ विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन के कार्य में आने वाली सामग्री जिसमे बरी का बेस,6 साडिया,10 सेट लहंगा ओढ़नी, सलवार सूट के सेट,ब्लैंकेट,शाल,कंबल, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कूलर, पलंग,स्टील अलमारी, लोहे का बड़ा संदूक, गद्दे, तकिए, कुर्सी सेट,पंखा, सौंदर्य प्रसाधन का सामान,परिवार जन के कपड़े,चरण पादुका,शूज,सेलो के आइटम,ओवन,कुकर,गैस चूल्हा,प्रेस,चौकी,बाथरूम सेट,स्टील के बर्तन,कोठी, घड़ा,सजावट का सामान,मोजे की जोड़ियां, पर्स टोपे पंखा,हाथ एवम दिवाल घड़ी सहित अन्य सामग्री के साथ खाद्य सामग्री देकर सहयोग किया गया । इस अवसर पर समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने कहा कि अबतक 109 जरूरतमंद परिवार की पुत्री के विवाह में सहयोग दिया जा चुका है जिसे समिति की सभी इकाइयों का सहयोग लेते हुए आगे भी जारी रखा जाएगा। इकाई अध्यक्ष शांता काला मंत्री अल्पा जैन ने बताया कि इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी, अजमेर संभाग अध्यक्ष अतुल पाटनी, संरक्षक राकेश पालीवाल, महामंत्री कमल गंगवाल, कोषाध्यक्ष श्रेयांस पाटनी, विजय पांड्या, आशा कासलीवाल, रिंकी जैन, इंद्रा गदिया, चिंतामणि जैन, ताराचंद जैन अनिला जैन सहित अन्य सदस्य मोजूद रहे। अंत में श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी महामंत्री कमल गंगवाल ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी