सर्वोदय कॉलोनी स्थित शांतिनाथ जिनालय में मंगलाचार का आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-APR-2024 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवामहिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कॉलोनी इकाई द्वारा श्री शांतिनाथ जिनालय में घर-घर मंगलाचार कार्यक्रम बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया युवाप्रकोष्ठ मंत्री रेणु पाटनी ने बताया कि अनामिका सुरलाया द्वारा जिन प्रतिमाओं के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात णमोकार मंत्र का जाप करके भक्ति भाव से भजनों की प्रस्तुति की जिसमे मुख्य तूने देखा मैया का लाल माता के, देखे जी देखे माता ने सोलह सपने, आज मेरे वीर आएंगे आवाज आई जय जय की, ढोल बजा के बोल बाबा मेरा है, बाजे कुंडलपुर में बधाई आदि भजनों पर मधु जैन, बीना गदिया,अनामिका सुरलाया, प्रिया पाटनी, रेणु सौगानी, गुणमाला गंगवाल, संगीता पाटनी, अंजु पाटनी अनिता गंगवाल,चिंतामणि गोघा ने आकर्षक प्रस्तुति दी । कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी ने सवौदय ईकाई पदाधिकारियों का समिति की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया ।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न