अजमेर की सीताराम एनवीरोमेन्टलस संस्था लगातार कर रही गरीब, जरूरतमंदो की सेवा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-APR-2024 || अजमेर || अजमेर में सीताराम एनवीरोंमेन्टलस संस्था ऐसी हैं जिन्होंने घर परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने के बाद आम लोगों के लिए काम करने की ठानी।शुरुआत में उन्होंने सड़क पर घूमते भूखे परिवारों को दलिया खिलाया। वह रोज सुबह 10 लीटर से ज्यादा दलिया पकातीं और गली के लोगो को खिलाने निकल पड़ती थी। 11 बजे तक अपना यह काम पूरा करने के बाद वह उन भूखे लोगों की मददगार बनती हैं जो कि अपनी भूख से जूझते हैं और महंगा खाना खरीदना उनकी जेब पर भारी पड़ता है। इनमें मजदूर, रिक्शा वाले और स्टूडेंट्स, अंधे बचे, अनाथ-आश्रम के बच्चो सहित सभी गरीब और जरूरतमंद लोग शामिल हैं। संस्थान पदाधिकारीयों और सदस्यों ने बताया की शुरुआत में कार में खाना लेकर जाते। इसके बाद से यह काम हमारे लिए जोश और जुनून दोनों बन गया। हमने खाना खिलाने की शुरुआत 10-15 लोगों से की और यह गिनती वक्त के साथ बढ़ती चली गई। भगवान महावीर जयंती और वर्ल्ड अर्थ डे, दो दिन दीपा वि अल नायर, सत्यनारायण सेन, सर्वेश श्रीवास्तवा, निखिल सैन, संदीप सेन, राहुल, अवं महेश गुप्ता, सिद्धार्थ गर्ग, जयंत सिंह, अवं उनके मित्र ने करीब 300 लोगों को दोनों वक़्त का खाना दाल, मटर, रायता, भिंडी, पूड़ी, केसर-बाटी, हलवा, चावल, रोटी, खिलने में 90,000 की सहयता राशि प्रदान करि। और आज जब इन परिवारों के खाने की जिम्मेदारी संभाली तब इन लोगों से हमारा रिश्ता मजबूत हुआ और हमारा उनसे मेलजोल भी बढ़ा।रास्ते में जो भी जरूरतमंद मिलता उसे खाना खिलाके। जब उसका पेट भर जाता और उसके चेहरे पर हमे जो तृप्ति दिखाई देती तब हमारे मन को जो संतोष मिलता वह हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते है।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी