घर घर मंगलाचार कार्यक्रम भक्तिभाव से मनाया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-APR-2024 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर द्वारा जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 भगवान आदिनाथ स्वामी के जन्म कल्याणक से 24 वे तीर्थंकर वर्तमान शासन नायक 1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक तक प्रतिदिन घर घर मंगलाचार कार्यक्रम का आयोजन समिति की सभी इकाईया जो कि अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित है के माध्यम से मनाया जा रहा है।कार्यक्रम की इस कडी मे आज समिति की विशिष्ठ सदस्य कला बज के निवास स्थान पर कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमे नमोकार महामंत्र की माला भजन एवम भजनों पर भक्ति की गई समिति की संस्थापक सूर्यकांता जैन बताया कि श्रीमती कला बज के सहयोग से विगत 25 वर्षो से अनवरत रूप से भगवान महावीर का जन्म कल्याणक पर्व मनाया जा रहा हे जिसमे समिति की सदस्याओं के साथ सकल जैन समाज भाग लेता है।समिति कोषाध्यक्ष मंजू ठोलिया ने बताया कि डिम्पल बज ने मंगलाचरण की प्रस्तुति भक्ति नृत्य करके कार्यक्रम की शुरुआत की राजा सिद्धार्थ की भूमिका मंजु ठोलिया माता त्रिशला की भूमिका डिम्पल बज ने निभाई। संस्थापक सूर्यकांता जैन व कोषाध्यक्ष मंजु ठोलिया ने कला बज व परिवारजन का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया । अंत में पुण्यार्जक बज परिवार ने सभी प्रतिभागियो को स्मृति चिन्ह भेंट किए।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

पूज्य सिंधी पंचायत और भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में बाल संस्कार शिविर का आयोजन