बीमारी से ग्रस्त पिता की लाडो के विवाह में सहयोग देकर संबल प्रदान किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-APR-2024 || अजमेर || श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की गोधा गवाड़ी इकाई के तत्वावधान में आंतेड स्थित कच्ची बस्ती निवासी गोपाल पंवार जोकि काफी लंबे समय से ह्रदय रोग से पीड़ित है जिन्हे तीन बार दिल का दौरा आ चुका है कि पुत्री निशा पंवार जिसका विवाह आगामी दिनों में होने जा रहा है माता लाली देवी प्राइवेट स्कूल में चपरासी की नौकरी करके परिवार की जिम्मेदारी संभाले हुए है ने श्री दिगंबर जैन महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी से बेटी के विवाह में सहयोग की अपील की जिसे श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के मुख्य आथित्य में वैवाहिक कार्य में सहयोग किया गया। इकाई अध्यक्ष श्रीमती शशि जैन बज ने बताया कि समिति संरक्षक राकेश पालीवाल,अध्यक्ष अतुल पाटनी,मंत्री सरला लुहाड़िया,मोना पाटनी व पंचशीलनगर इकाई की सदस्याओं के सहयोग से जरूरतमंद परिवार की पुत्री के विवाह में वैवाहिक सामग्री के साथ विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन के कार्य में आने वाली सामग्री जिसमे बरी का बेस,15 साडिया,8 सेट लहंगा ओढ़नी, सलवार सूट के सेट, ब्लैंकेट, शाल, कंबल, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सौंदर्य प्रसाधन का सामान,परिवार जन के कपड़े,चरण पादुका,शूज,सेलो के आइटम,ओवन,कुकर,गैस चूल्हा,प्रेस, चौकी, बाथरूम सेट,स्टील के बर्तन,कोठी, घड़ा, सजावट का सामान, मोजे की जोड़ियां, पर्स टोपे सहित अन्य सामग्री देकर सहयोग किया गया । इस अवसर पर समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने कहा कि अबतक 108 जरूरतमंद परिवार की पुत्री के विवाह में सहयोग दिया जा चुका है जिसे समिति की सभी इकाइयों का सहयोग लेते हुए आगे भी जारी रखा जाएगा। इकाई अध्यक्ष शशि जैन ने बताया कि इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,अजमेर संभाग अध्यक्ष अतुल पाटनी,संरक्षक राकेश पालीवाल, संतोष बाकलीवाल, पिंकी बड़जात्या, पूजा जैन सेठी,प्रियंका जैन,अंतिमा जैन विनोद बाकलीवाल, अनिल जैन,राकेश गुप्ता आदि मोजूद रहे। अंत में श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत