सेंटर पर शिक्षा संस्कार ग्रहण करने वाले 55 बच्चो को गणवेश की सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-APR-2024
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी एवम अन्य भामाशाहो के सहयोग से लायंस क्लब्स इंटरनेशनल का प्रांतीय प्रमुख कार्यक्रम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया सिलोरा ( किशनगढ़) में ग्रामीण एवम सामाजिक विकास संस्था द्वारा चाइल्ड केयर सेंटर पर संचालित ऐसे 55 बच्चो के लिए जो कि मजदूर परिवार के है को गणवेश की सेवा संस्था की सुपर वाइजर सुमन कटेरिया, कार्यकर्ता निर्मला रावत एवम सामाजिक कार्यकर्ता ललिता रावत को दी गई।
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी के संयोजन में ऐसे मजदूर जो अल सुबह से ही आजीविका हेतु दूर दराज की फैक्ट्रियों में मेहनत मजदूरी के लिए बच्चो को चाइल्ड केयर सेंटर में छोड़ कर निकल जाते है जहा इन बच्चो को शिक्षा के साथ संस्कार दिए जाते है को क्लब द्वारा वस्त्र की सेवा प्रदान की गई।।।।।
Comments
Post a Comment