हज यात्रा 2024 में जोधपुर से जाने से हज यात्रियों के लिए तीसरी किस्त के लिए अंतिम तिथी 04 मई तक बढ़ाई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-APR-2024 || जोधपुर || क़ुरैश समाज की अखिल भारतीय व रजिस्टर्ड संस्था क़ुरैश कांफ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव व केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई के वरिष्ठ हज प्रशिक्षक अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी ने बताया हज यात्रा 2024 के पवित्र यात्रा में जोधपुर से जाने वाले हज यात्रियों का तीसरी क़िस्त के रूप में 90700/-(नब्बे हजार सात सौ रुपये) कि अन्तिम तिथी 04 मई तक बढ़ाई गई है। आज केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इस आशय का सर्कुलर नम्बर 21 के माध्यम से जानकारी दी है। रुपये प्रत्येक हाजी के भारतीय स्टेट बैंक व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के किसी भी शाखा में हज कमेटी ऑफ इन्डिया के खाते में बिना अतिरिक्त शुल्क के जमा करवाने है। जिसकी अन्तिम तिथी 04 मई 24 तक बढ़ाई है। जोधपुर के हज यात्रियों का स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण कार्यक्रम दिनांक 5 व 6 मई को स्थानीय हज हाउस स्टेडियम पुलिस चौकी के सामने जोधपुर में आयोजित होगा जिसमें केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई से प्रशिक्षण प्राप्त व राजस्थान राज्य हज कमेटी जयपुर द्वारा चयनित हज प्रशिक्षक अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी व अन्य प्रशिक्षित अपनी सेवाओं से जोधपुर के हज यात्रियों को प्रशिक्षित करेंगे। इस पवित्र कार्य मे जोधपुर में वर्षो से हज यात्रियों के लिये निस्वार्थ सेवार्थ समर्पित हज सेवक हाजी मोहम्मद याक़ूब अंसारी,हाजी सलाउद्दीन शेख़,हाजी सलीम बोरुंदिया व अन्य लोगो द्वारा जोधपुर के चयनित हज यात्रियो कि लगातार बैंक में राशि की स्लिप भरकर जमा करवाने में सेवा कर रहे ।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी