कंपनी की मनमानी से 1962 MVU मोबाइल सेवा हुए ठप
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-APR-2024
|| अजमेर || कंपनी की मनमानी से 1962 MVU मोबाइल सेवा हुए ठप।
आपको बता दें की विगत दिनों 24 फरवरी 2024 को सरकार द्वारा बेजुबान पशुओं का इलाज करने के संबंध में मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा का शुभारंभ किया गया जिसका की सरकार द्वारा ठेका गुणेश कंपनी को दिया गया लेकिन जल्द ही इन कंपनी के लोगों द्वारा मनमानी कर स्वयं को सरकार से ऊपर रखकर इसके स्टाफ को प्रताड़ित किया जा रहा है इस क्रम में कुछ अनजान व्यक्तियों द्वारा जिनके नाम क्रमशः दौलत राम और आलम गिरी द्वारा बहुत बेहूदा तरीके से वाहन में नियोजित हुए कर्मचारी गण क्रमशः डॉक्टर,पशु धन सहायक और परिचालक को धमकी भरे संदेश भेजे जा रहे है साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित वेतन मापदंड डॉक्टर्स के लिए 56100 ,पशु धन सहायक के 20000 और परिचालक के 18000 निर्धारित किया गया है जिसे कंपनी द्वारा क्रमशः 44800,15000 और 12000 ले कर काम करें या छोड़ दें ,बिना पूर्व सूचना ट्रांसफर की धमकी, पुलिस FIR धमकी ,बिना गलती पूर्ण स्टाफ की जगह दूसरा स्टाफ लगाने जैसे मानसिक दबाव एवं उत्पीड़न ,जैसे अवमानिनीय धमकियां से लगातार परेशान होने के कारण राजस्थान के समस्त पशु चिकित्सक अपने पूर्ण स्टाफ के साथ आगामी दिनों में चक्का जाम करेंगे और साथ ही उनके द्वारा की गई मांग को जब तक संबंधित कंपनी लिखित में ना दे तब तक पूर्ण रूप से हड़ताल जारी रखेंगे तथा सरकार से मांग करेंगे की जिस तरह वाहन की बिना सूचना जांच आला अधिकारी करते है उसी प्रकार कंपनी की भी समय पर उच्च स्तर पर जांच करवाई जाए तथा किसी भी स्टाफ के स्थानांतरण से पूर्व एक सरकारी कमेटी भी निर्धारित की जाए जिससे की आगामी भविष्य में सरकार की योजना का सुचारू रूप से क्रियान्वन किया जा सके।।।।
Comments
Post a Comment