यौमे ए विसाल अव्वल उम्मूल मोमनीन हज़रत सैयदन्ना खदीजतुल कुबरा (स.अ.) के मौके पर हुई महफिल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-MAR-2024 || अजमेर || पैगम्बर-ए-इस्लाम माहेम्मद मुस्तुफा सल्ललाहो अलैह वसल्लम कि शरीके हयात (धर्मपत्नी) उम्मूल मोमनीन हज़रत खदीजातुल कुबरा सलाम उल्लाह अलैहा का यौम-ए-विसाल अंजमुमन मोहिबाने अहलेबैत कि जानिब से गुजिश्ता साल की तरहा इस साल भी 21 मार्च गुरूवार 10 स्माजानुल मुबारक को मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष व कार्याक्रम के संयोजक अहसान मिर्जा ने बताया की शेखा मौहल्ला पन्नीग्राम चौक स्थित संजरी मस्जिद में बाद नमाज ए असर महफिल का आगाज हस्बे रिवायत तिलावते कलामे ईलाही से हाफिजकारी जियाउल मुस्तफा शाहबाजी ने किया। साहिबजादा सैयद जमीर अली चिश्ती अज्जी मियां एण्ड पार्टी ने सिजराखानी पेश की हाफिज सज्जाद मोईनी अमान खलील, मुनव्वर हुसैन मुनव्वर, तनवीर अहमद ने नात व मनकबत के नज़राने पेश किये। मेहमान मुकरीर मौलाना कारी अत्तर हुसैन व मौलाना मुकर्रम अशरफ ने उम्मूल मोमीनिन, हजरत खदीजातुल कुबरा (स.अ.) की सीरते पाक पर खिताब फरमाया, सलातो सलाम पेश किया गया। फातहा के बाद तमाम आलम-ए-इंसानियत के लिये इज्तेमाई दुआ की गई। तब्बरूख तकसीम किया गया। कार्यक्रम में रियाज मिर्जा, हाजी सैयद सलीम चिश्ती बना, सैयद गुलाम हसन चिश्ती, सैयद बुर्रहान चिश्ती, अली कोसेन मिर्जा, सैयद सज्जाद चिश्ती, हाजी मोहम्मद ईकबाल, सैयद गुलजार चिश्ती, मुख्तार मिर्जा, सैयद हकनवाज चिश्ती, सैयद शहर-उल-हसन, सैयद हसन अहमद, सैयद फजले अली उस्मानी, शाहिद अंसारी, सलमान खान, शाहनवाज मिर्जा, मोहम्मद ईशाक, सैयद अली हुसैन, सैयद कोनेन चिश्ती सहित संस्था के अनेक सदस्य व रोजेदार मौजूद रहे। इस मौके पर संस्था की ओर से इज्तेमाई रोजा इफ्तार व लंगर का एहतेमाम किया गया। कार्यक्रम का संचालन मिर्जा मोईन अरशदी ने किया।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न