कुरैशी समाज के गौरव एडवोकेट रहीस कुरैशी का नोटरी पब्लिक बनने पर किया इस्तक़बाल
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 7-MAR-2024
|| आबूरोड || आबूरोड में कुरैशी समाज के एडवोकेट मोहम्मद रहीस कुरैशी को भारत सरकार द्वारा नोटरी पब्लिक नियुक्त किए जाने पर कुरैशी समाज ने खुशी जाहिर की। इस मौके पर समाज के लोगों ने रहीस कुरैशी का गर्म जोशी से इस्तक़बाल किया। सभी समाज बंधुओ ने एडवोकेट रहीस कुरैशी का माला पहनाकर व मुँह मीठा करवा कर स्वागत किया। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कुरैशी समाज के छोटी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना हसन रज़वी, गुलाम शब्बीर कुरैशी, मेहबूब भाई, साबिर नबी, कादिर कुरैशी, मुन्ना कुरैशी, शाकिर नबी, रहीस कुरैशी, शकील कुरैशी, इमरान कुरैशी, फकीरा कुरैशी, अमीनुद्दीन कुरैशी, बबलू भाई, इरफ़ान भाई, नानू कुरैशी, चुन्नू कुरैशी आदि समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।।।।
Comments
Post a Comment