अरिहंत मानव सेवार्थ संस्था को मेडिकल उपकरण भेंट किए

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-MAR-2024 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था के तत्वावधान में पीड़ित मानव सेवार्थ कार्य के अंतर्गत आशीष जैसवाल परिवार द्वारा श्री अरिहंत मानव सेवार्थ संस्था अजमेर को 2 सर्जिकल पलंग, 2 गद्दे, 2 पलंग के साइड स्टैंड व 2 व्हील चेयर भेंट की गई। क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी के संयोजन में स्वर्गीय श्री विकास जैसवाल की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर जैसवाल परिवार द्वारा अरिहंत मानव सेवार्थ संस्था जहा से प्रतिदिन पीड़ित रोगियों के लिए निशुल्क मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाए जाते है जिसमे सर्जिकल पलंग, व्हीलचेयर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पानी के गद्दे सहित सभी प्रकार की सामग्री प्रदान की जाती है को सेवा दी जिससे सहयोग सामग्री समय समय पर रोगियों के काम आ सकेगी । इस अवसर पर स्वर्गीय श्री विकास जैसवाल की मातुश्री श्रीमती सुमित्रा जैसवाल, आशीष दीप शिखा, अमन जैसवाल, लायन संपत जैन कुमठ, लायन विनय लोढ़ा, श्री अरिहंत मानव सेवार्थ संस्था के अध्यक्ष गुमान मल जैन, संस्था सचिव संदीप चपलोत, कोषाध्यक्ष रिखब सेठी, कार्यकर्ता अशोक चौधरी, पारस मांडोत आदि सदस्य उपस्थित रहे । इससे पूर्व अरिहंत मानव सेवार्थ संस्था के अध्यक्ष गुमान मल जैन ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए संस्था द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी। अंत में लायन अतुल पाटनी, लायन अनिल छाजेड व गुमान मल जैन ने भामाशाहो का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया