वरिष्ठ नागरिकों की हीरक जयंती मनाई, वरिष्ठजनो को ख़ुशी देने से भगवान खुश होते है -गौड़
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-MAR-2024
|| अजमेर || 23 मार्च वरिष्ठ नागरिकों को जो भी खुशी के अवसर हम दे सकते हैं वे हमें अवश्य ही देने चाहिये, ऐसा सीनियर सिटीजन सोसाइटी के महासचिव के के गौड़ ने संस्था की धोलाभाटा शाखा शाखा के "अमृत महोत्सव" में भाग लेते हुए कहा। संस्था अध्यक्ष जे पी शर्मा ने निम्न सदस्यों सत्यनारायण गुप्ता, नंद सिंह मौर्य और मांगीलाल देवल के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इन्हें शॉल, माला, उपर्णा, सर्टिफिकेट और रामायण देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वीरेंद्र शर्मा ने सभी से शत प्रतिशत मतदान करने और करवाने की अपील की । नये सदस्यों गुलशन, अशोक शर्मा, अनंत शुभम व मीरा शुभम का स्वागत किया गया।मार्च में जन्मे सदस्यों को बधाई दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुनीता राठौड़ ने घूमर नृत्य व हेमराज महावर, विजय शर्मा, लक्ष्मीनारायण भारती, भगवान बघेल, सुखवंत सिंह, बीना रानी, प्यारेलाल, चंपालाल आदि ने होली के गीत सुनाये।
संस्था द्वारा 29,30 व 31 मार्च को आयोजित नानीबाई का मायरा कार्यक्रम पर चर्चा हुई व सभी ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। अंत में सभी ने स्वरूचि पूर्ण भोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम में जे पी शर्मा, बीना रानी, के के गौड़, डॉ. मुकेश माथुर रमा बंसल, यतीश झा, प्रदीप अग्रवाल, त्रिलोक मिश्रा, मेवालाल जादम, ओमप्रकाश पीपल, गोविंद कच्छावा, डी पी सिंह, मुनेश भार्गव, अमरचंद गुप्ता, प्रेरणा गौड़, चंदा शर्मा, रीता रायसिंघानी, श्यामा शाण्डिल्य, सविता शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन के के गौड़ ने किया ।।।।।।
Comments
Post a Comment