क़ुरैश कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेकर क़ुरैशी समाज के पदाधिकारी जोधपुर लौटे।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-MAR-2024 || जोधपुर || क़ुरैश समाज कि अखिल भारतीय व रजिस्टर्ड संस्था कुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी ने बताया कि क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड का द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेन्टर के बी एस अब्दुर्रहमान हॉल में आयोजित हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के वकील क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सनोबर अली क़ुरैशी ने की। जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शेखुल हदीस मुफ़्ती खुर्शीद कासमी मेरठ थे इस अवसर पर शाहीन ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर अब्दुल क़दीर बिदर ने क़ुरैश बिरादरी के डॉक्टर बंनाने की घोषणा करते हुए कहा कि क़ुरैश समाज इसके लिये दिल्ली में आप हमें सिर्फ भवन उपलब्ध करवा दे बाकी की सारी व्यवस्थाएं शाहीन ग्रुप उपलब्ध करवायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव व जोधपुर के वरिष्ठ समाज सेवी अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी ने कहा कि समाज के उत्थान के लिये इस्लामिक धार्मिक ग्रन्थो में लिखा है कि ज़कात फण्ड के माध्यम से समाज के दबे कुचले व परेशान लोगो को आगे लाकर उनको पूंजीपतियों के बराबर खड़ा करना है। क़ुरैशी ने कहा कि वर्ष 2024 में 200 लोग ज़कात लेने वाले है तो अगले वर्ष 2025 में जकात लेने वाले 100 ही लोग रह जाने चाहिये। इस अवसर पर जोधपुर से क़ुरैशी मजदूर शिक्षण संस्थान के महासचिव मोहम्मद इरफान क़ुरैशी ने क़ुरैश समाज की बालिकाओं को शिक्षा के प्रति और भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने को कहा। इससे पूर्व इस कार्यक्रम में क़ुरैश कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव व जोधपुर के वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी का शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर व विशेष अतिथि का मोमेंटो देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सनोबर अली क़ुरैशी ने इस कार्यक्रम में सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद जोधपुर से मजदूर क़ुरैश समाज शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष शौक़त बोवडी, मोहम्मद इस्माइल, सज्जाद,फैसल, अय्यूब, अब्दुल अजीज आदि।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न