अन्जुमन मोहिब्बाने अहलैबेत कि और से सरकार हजरत सैय्यदना इमाम- ए-हसन (अ.स.) की बारगाह ए आलिज़ा में नज़रो नियाज के तौहफे नज़र

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-MAR-2024 || अजमेर || पैगम्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तुफा सल्लाहो अलैह वसल्लम के बड़े नवासे हज़रत सैय्यदना इमाम हसन (अ.स.) का जश्ने विलादत (जन्मदिन) 26 मार्च 15 रमजानुल मुबारक मंगलवार को शेखा मौहल्ला, पन्नीग्राम चौक स्थित संजरी मस्जिद में मनाया गया संस्था के अध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक अहसान मिर्जा ने बताया कि बाद नमाज असर महफिल का आगाज़ हस्बे दस्तूर तिलावते कलामे इलाही से सैयद गुलजार हुसैन चिश्ती ने किया सैयद जमीर अली चिश्ती अज्जी मिया एण्ड पार्टी ने शिजरा खानी पेश की। सैयद हुसैन अली, मुनव्वर हुसेन मुनव्वर, सज्जाद मोईनी, खलील अमान, तनवीर आलम ने नात व मनकबत के नज़राने पेश किये मेहमान मुर्करीर, मौलाना मुर्करम अशरफ ने सरकार हज़रत सैय्यदना इमामे हसन (अ.स.) की सीरते पाक पर खिताब फरमाया सैयद जमीर अली चिश्ती अज्जी मिया एण्ड पार्टी ने सलातो सलाम पेश किया। कार्यक्रम के अंत में फातहा के बाद मुल्क में अमन चैन, खुशहाली व आपसी भाईचारे व तमाम आलम-ए-इंसानियत के लिये विशेष इज्तेमाई दुआ कि गई। कार्यक्रम में भाग लेने वालों का संस्था के अध्यक्ष मौहम्मद अहसान मिर्जा ने इस्तकबाल किया। कार्यक्रम में रियाज मिर्जा, हाजी सैयद फजले अमीन चिश्ती, हाजी सैयद सलीम चिश्ती बना, हाजी मो. इकबाल, हाजी सैयद हमीदूद्दीन मोईनी, अब्बू बकर, सैयद अयान अली नाना, सैयद हसन अहमद, सैयद अनवर चिश्ती, शाहनवाज मिर्जा, सैयद हकनवाज चिश्ती, अली कोसेन मिर्जा, मो. कबीर, असवद अली, मेहफूज मिर्जा, सैयद शहूर उल हसन, सईद अशरफ, सहित संस्था के अनेक सदस्य व मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक व रोजेदार मौजूद थे। संस्था की ओर से इस मुबारक मौके पर लंगर (भण्डारे) का अहतेमाम किया गया व सामूहिक रोजा इफ्तार हुआ।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

पूज्य सिंधी पंचायत और भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में बाल संस्कार शिविर का आयोजन