दो दिवसीय हज ट्रेनर्स का ट्रेनिंग प्रोग्राम डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन हॉल नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ।

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 4-MAR-2024 || नई दिल्ली || देश भर से इस वर्ष पवित्र हज यात्रा में मक्का व मदीना जाने वाले हज यात्रियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई द्वारा रविवार 3 मार्च 2024 को हज ट्रेनर्स का ट्रेनिंग कार्यक्रम विज्ञान भवन नई दिल्ली में शुरू हुआ जो कि 4 मार्च को सर्वपल्ली राधाकृष्णन हॉल केन्द्रीय विद्यालय (2) दिल्ली कैंट में सम्पन्न हुआ। राजस्थान राज्य हज कमेटी जयपुर के द्वारा चयनित हज ट्रेनर अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी ने बताया कि केन्द्रीय हज कमेटी द्वारा हज ट्रेनर प्रशिक्षण शिविर केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात मन्त्री स्मृति जुबीन ईरानी के सरपरस्ती व मौजूदगी में आयोजित हो रहा है था जिसमे देश भर से चयनित ट्रेनर्स भाग ले रहे थे। राजस्थान से हज यात्रा में जाने वाले हज यात्रियों को प्रशिक्षण देने के लिये जोधपुर संभाग से अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी,आमीना बानो बेलिम्,आमीन अली रंगरेज़,ज़ाकिर हुसैन,क़य्यूम लोदी,ट्रेनर्स के रूप में ट्रेनिंग कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। राजस्थान राज्य हज कमेटी के सदस्य अब्दुल जब्बार, अब्दुल हक़ीम खान,वसीम खान व राज्य हज कमेटी के अधिकारी इस कार्यक्रम में केन्द्रीय विदेश मंत्री ईरानी ने भारत से जाने वाले हज यात्रियों की सुविधाओं को आगे बढ़ाते हुए हज यात्रियों के लिये हज सुविधा ऎप का उद्धघाटन किया।केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री,व विदेश मंत्रालय के कई अधिकारी व हज कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लियाक़त अहमद आफ़क़ी ने ट्रेनिंग कार्यक्रम का महत्व समझाते हुए इस वर्ष के हज यात्रा 2024 के बारे में नई नई व विस्तार से जानकारी दी। इस वर्ष में मक्का मदीना में नई नई व्यवस्थाओं के बारे जानकारी उपलब्ध करवाई ।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न