क़ुरैशी का हज यात्रियों को प्रशिक्षण देने के लिये दिल्ली में आयोजित होने वाले शिविर के लिये चयन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 2-MAR-2024 || जोधपुर || देश भर से इस वर्ष में पवित्र हज यात्रा में जाने वाले हज यात्रियों को हज यात्रा के लिये प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से केन्द्रीय हज कमेटी मुम्बई द्वारा 3-4 मार्च 24 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले हज ट्रेनर प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान से हज यात्रा में जाने वाले हज यात्रियों को प्रशिक्षित करने के लिये जोधपुर से देश प्रदेश व शहर के कई जाने माने व प्रतिष्ठित संगठनों व स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े जोधपुर के वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी का चयन किया है जो 3-4 मार्च को नई दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले हज यात्रियों के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण करने के पश्चात पुनः राजस्थान से जाने वाले हज यात्रियों को प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित करेंगे। यह उल्लेखनीय है कि क़ुरैशी 25 से अधिक वर्षों से हज यात्रियों को अपनी सेवाओं से लाभान्वित कर रहे है

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया