संसार में महिलाओं की हर क्षेत्र में है अग्रणी भूमिका -- अर्चना खंडेलवाल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 7-MAR-2024 || अजमेर || आनासागर रोड स्थित किशनगंज स्थित नंदेश्वर महादेव मंदिर में आज महिलाओं की ओर से महिला दिवस मनाया गया इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर उन सभी कार्यक्रमों में भाग लिया महिला मंडल को संबोधित करते हुए संगठन की अध्यक्ष अर्चना खंडेलवाल ने बताया कि आज के युग में हर क्षेत्र में महिलाओं की अहम भूमिका है चाहे वह खेती किसानी ज्ञान विज्ञान प्रशासन सहित कई विभाग हो भारत में प्रधानमंत्री राष्ट्रपति लोकसभा अध्यक्ष सहित देश के कई प्रशासनिक पदों पर महिलाओं ने असिन रहते हुए देश हित में कई कल्याणकारी कार्य किए हैं और एक सशक्त भूमिका निभाते हुए उन्होंने परिवार समाज राष्ट्र को एक नई दिशा प्रदान की इस अवसर पर हो जी बिंदी प्रतियोगिता गायन प्रतियोगिता नृत्य प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम हुए कार्यक्रम में सुशीला महावर ने बताया कि आज संसार में महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं वह अपने कार्य के साथ में पारिवारिक पृष्ठभूमि पर भी अपनी भूमिका निभाते हुए जीवन का संघर्ष करते हुए सामाजिक राजनीतिक पारिवारिक संगठन राजनीतिक सामाजिक सभी कार्य करती हैं कार्यक्रम के दौरान अल्पाहार का आयोजन किया गया और महिला मंडल की सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया गया।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न