चूरु विधानसभा क्षेत्र समस्या एवं समाधान समिति, द्वारा चूरु जिला कलक्टर को दिया गया ज्ञापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-FEB-2024 || चूरू || चूरु विधानसभा क्षेत्र समस्या एवं समाधान समिति, द्वारा चूरु जिला कलक्टर को दिया गया ज्ञापन। अध्यक्ष शमशेर भालू खान ने बताया कि जाति और धर्म के आधार पर राजकीय कर्मचारियों के स्थानांतरण और प्रताड़ना को रोकने हेतु ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में निवेदन किया गया कि राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय कार्मिकों का सभी विभागों में कार्यरत स्थानांतरण जाति और धर्म के आधार पर किया जा रहा है। यह अलोकतांत्रिक कृत्य है जो भारतीय संविधान और ईश्वर के नाम पर संविधान की शपथ का सीधा उल्लंघन है। अतः इस आधार पर किए गए समस्त स्थानांतरण/ एपीओ/प्रताड़ना को तुरंत रोका जाए। यदि 3 दिवस में यह कार्यवाही नहीं रोकी गई और बैक डेट में आदेश किए गए तो सत्याग्रह किया जायेगा। इस हेतु समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न