अवैध अफीम की तस्करी करते दो गिरफ्तार, 900 ग्राम अफीम तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन जप्त

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-MAR-2024 || नसीराबाद || आगामी लोकसभा चुनावों के मध्येनजर अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देशन में मादक पदार्थों की रोकथाम एवं इनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में श्रीनगर थाना पुलिस ने अवैध अफीम की तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया तथा तस्करी के लिए प्रयुक्त वाहन डस्टर कार संख्या पीबी 65 डब्ल्यू 9109 को जप्त कर लिया । श्रीनगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के परिवहन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार तथा नसीराबाद पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार सांखला के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया और नसीराबाद से किशनगढ़ की तरफ जाने वाली हाईवे की लेने पर जाकर जातियां कट श्रीनगर पर नाकाबंदी की गई तथा नाकाबंदी के दौरान नसीराबाद की तरह अपने वाले वाहनों को चेक किया तो पुलिस नाकाबंदी में एक वाहन डस्टर कार संख्या पीबी 65 डब्ल्यू 9109 को रुकवाया और चालक दीपक कुमार व साथ मे बैठे बलजीत (दोनों आरोपी गुरदासपुर, पंजाब निवासी) से पूछताछ की । पूछताछ के दौरान संदिग्ध रवैया होने पर पुलिस जाता की तत्परता एवं सजगता से कर की डेस्कबोर्ड को खुलवाकर अच्छे तरीके से चेक किया तो एक प्लास्टिक की थैली में बिना परमिट व लाइसेंस के 900 ग्राम अफीम मिली । अवैध रूप से अफीम की तस्करी करने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अफीम तथा वाहन जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । श्रीनगर थाना पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से तस्करी की जा रही अफीम की अनुमानित बाजार कीमत लगभग साढे चार लाख रूपए है तथा आरोपी रात्रि के समय अफीम छुपा कर दूसरी जगह बचने के इरादे से ले जा रहे थे । श्रीनगर थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच नसीराबाद सदर थाना को सौंप दी जिस पर सदरथाना पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया । गठित की गई टीम में श्रीनगर थाना अधिकारी जसवंत सिंह, हेड कांस्टेबल उगमाराम, कांस्टेबल रामजीलाल, कांस्टेबल जयदेव, कांस्टेबल किशनाराम, तथा कांस्टेबल घारूलाल शामिल थे ।।।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*