"36 फुट ऊंचे शिवलिंग को देखने एवम सेल्फी के लिए शहरवासियों की लगी भीड़"
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-MAR-2024
|| || भोलेश्वर मंदिर जनता कॉलोनी एवम ब्रह्म कुमारिज द्वारका नगर शिव वरदान के संयुक्त प्रयास से 36 फुट ऊंचा शिवलिंग हरियाणा के बहादुर गढ़ से तैयार कर मंगवाया गया है ।। यह शिवलिंग 3 दिन तक भोलेश्वर मंदिर के पास स्थित दीनदयाल पार्क में दर्शन हेतु उपलब्ध रहेगा। अभी से कॉलोनीवासी इस विशालकाय शिवलिंग को देखने की उत्सुकता में जमा हो रहे हैं । वहां शहरवासियों द्वारा शिवलिंग देखने एवम सेल्फी के लिए भीड़ लगना शुरू हो गई है । ब्रह्माकुरीज शिव वरदान द्वारका नगर सेवाजेंद्र की रूपा दीदी ने बताया कि इस शिवलिंग को स्पेशल ऑर्डर से बहादुरगढ़ हरियाणा से बनवाकर मंगवाया गया है । जिसके लिए पिछले एक महीने से ही प्रयास कर रहे थे ।।।।।।
Comments
Post a Comment