जीसीए होस्टलर्स एलुमनाई मीट 3 को, बॉलीवुड गिटारिस्ट सतीश शर्मा देंगे प्रस्तुति

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-MAR-2024 || अजमेर || 3 मार्च को होटल मानसिंह में जीसीए होस्टलर्स एलुमनाई मीट के अवसर पर जाने माने बॉलीवुड गिटारिस्ट सतीश शर्मा अंतर्राष्ट्रीय तबलावादक उस्ताद अमजद खान और की बोर्ड आर्टिस्ट पीटर डेविड के साथ जुगलबंदी प्रस्तुत करेंगे। होस्टलर्स रीयूनियन के जलसे 'जश्न-ए-यादें' में तत्कालीन राजकीय महाविद्यालय अजमेर के करीब 40 वर्ष पहले के अध्ययनरत छात्र जुटेंगे। इस सम्मेलन में देश विदेश से आने वाले लगभग 50 पूर्व छात्र भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि संगीतकार सतीश शर्मा भी अजमेर के तत्कालीन राजकीय महाविद्यालय के छात्र रहे हैं। पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि इस मीट में अर्जुन अवॉर्डी हनुमान सिंह, भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी देवेंद्र सिंह एवं रघुराज सिंह, बीएफएस के पूर्व कमांडेंट एवं ओलंपिक खिलाड़ी जोरावर सिंह, सुरेंद्र सिंह शेखावत सहित राजस्थान प्रशासनिक सेवा तथा राजस्थान पुलिस सेवा तथा सीआरपीएफ के पूर्व अधिकारियों सहित कई ख्यातनाम खिलाड़ी शिरकत करेंगे एवं अनुभव साझा करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी हनीफ मोहम्मद होंगे।अजमेर का सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय उत्तर भारत का सबसे पुराना महाविद्यालय है तथा जीसीए के नाम से विख्यात रहा है। 1983 में यहां का पुरुष छात्रावास बंद कर दिया गया था। वर्तमान में यहां महिला छात्रावास का संचालन हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन दिलीप पारीक करेंगे।।।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर