मित्तल हॉस्पिटल से 14 मार्च को सुबह 6:15 बजे होगी जागरूकता रन एंड वॉक

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-MAR-2024 || अजमेर || गुर्दारोग विशेषज्ञ डॉ रणवीर सिंह चौधरी ने कहा कि किडनी की बीमारी का पता ही तब चलता है जबकि किडनी 15 प्रतिशत से कम काम कर रही होती है। इस स्थिति में मरीज के समक्ष डायलिसिस अथवा किडनी प्रत्यारोपण ही एक मात्र उपाय होता है। डॉ चौधरी ने वर्ल्ड किडनी दिवस पर खान—पान और नियमित व्यायाम पर ध्यान देने तथा शरीर के प्रति जागरूक रहकर नियमित जांच कराते रहने का आह्वान किया। डॉ रणवीर सिंह चौधरी वर्ल्ड किडनी दिवस के अवसर अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से 14 मार्च को सुबह सवा छह बजे आयोजित जागरूकता रन एंड वॉक के संबंध में मीडिया को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि किडनी पीड़ित 60 प्रतिशत लोग जानकारी के अभाव में ही उपयुक्त उपचार नहीं ले पाते। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम का उद्देश्य किडनी रोग के उपचार में असमानताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना और किडनी रोग से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के लिए उचित उपचार तक पहुंच में सुधार के लिए सहयोगात्मक प्रयासों को प्रोत्साहित करना है। कई तरह की बीमारियों से ग्रसित होता है किडनी फेलियर का मरीज........ डॉ चौधरी ने बताया कि किडनी फेलियर का मरीज कई तरह की बीमारियों से ग्रसित होता है। यह क्रोनिक या नॉन कम्युनिकेबल (असंक्रामक) बीमारियां जैसे शुगर, उच्च रक्तचाप, मोटापा, हृदय रोग, आदि हो सकते हैं। वर्तमान में ऐसे रोगियों की संख्या जिस तरह बढ़ रही है वैसे ही किडनी की बीमारियां भी बढ़ती जा रही हैं। किडनी की बीमारी का सबसे खराब पक्ष भी यही है कि 90 प्रतिशत लोगों को जानकारी का अभाव होता है। डॉ रणवीर चौधरी ने कहा कि ऐसे मरीज जो किडनी की बीमारी होने के रिस्क पर हैं जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा, किडनी की पथरी, बार— बार पेशाब में संक्रमण, कैंसर तथा वे मानसिक रोगी जिनको लिथियम का सेवन करना पड़ रहा है उन्हें नियमित रूप से किडनी की जांच कराते रहना चाहिए। शुरुआती अवस्था में परामर्श से उपयुक्त निदान संभव......... डॉ चौधरी ने बताया कि किडनी डेमेज का शुरुआती अवस्था में पता चल जाए तो चिकित्सक से परामर्श कर उपयुक्त निदान के साथ उपचार लेना और साथ में परहेज पर रहना चाहिए। उन्होंने दर्द निवारक और एंटीबायोटिक गोलियों का सेवन चिकित्सक की सलाह पर ही करने को उचित बताया। बिना सलाह के दर्द निवारक और एंटीबायोटिक गोलियां सेवन से किडनी खराब होने की संभावना प्रबल होती है। उन्होंने बताया कि प्रति दस व्यक्ति में एक किसी ना किसी प्रकार की किडनी की बीमारी से ग्रसित मिल रहा है। हालात तो यह है कि किडनी पीड़ित 60 प्रतिशत लोग तो रोग की जानकारी नहीं होने के कारण ही सही उपचार नहीं ले पा रहे। किडनी पीड़ित प्रति सौ व्यक्यिों में सिर्फ 30 प्रतिशत को ही डायलिसिस की सुविधा मिल पाती है और दस प्रतिशत ही किडनी प्रत्यारोपण करा पाते हैं। जागरूकता रन और वॉक में यह लेंगे हिस्सा...... डॉ रणवीर ने बताया कि वर्ल्ड किडनी दिवस के मौके पर आयोज्य रन एंड वॉक सुबह सवा छह बजे मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से शुरू होकर वैशाली नगर पेट्रोल पम्प से वापस हॉस्पिटल पहुंच कर समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि पांच किलोमीटर के इस जागरूकता रन एंड वॉक आयोजन में मित्तल हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और अधिकारी व कर्मचारी, प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर सोसायटी(पीएमपीएस) से जुड़े चिकित्सक, मोर्निंग क्लब से जुड़े सदस्य, पारस हॉस्पिटल से जुड़े सदस्य हिस्सा लेंगे..।।।
.

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न