भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में में आज हेमू कालाणी का 101वी जयंती बनाई गई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-MAR-2024 || नसीराबाद || पूज्य सिंधी पंचायत और भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 23 मार्च 2024 को हेमू कालाणी का 101 वी जयंती मनाई गई जिसमें सभी समाजबंधु ने श्रद्धांजलि अर्पित की बच्चों ने गीत प्रस्तुत किया व महिलाओं ने भी हिस्सा लिया जिसमें अध्यक्ष महेश बाबानी, मोहन अलवानी, भागचंद राजानी, महेश वृंदानी, नानक टहलवानी, भगवान दास टहलवानी, अरुण तिलोकानी, गोप बाबानी, किशोर चेलानी, चंद्र प्रकाश, राजेंद्, हरीश, टिंकू व अन्य समाज के लोगों ने हेमू कॉलोनी के जन्म उत्सव पर श्रद्धांजलि देकर जन्म उत्सव मनाया गया।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी