मशहूर भजन गायिका का किया स्वागत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-FEB-2024
|| अजमेर || एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था) द्वारा सुप्रसिद्ध भजन गायिका निकुंज कामरा और आयुषी गम्भीर का अजमेर के गणपति प्लाजा होटल में स्वागत और अभिनंदन किया गया,संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग ने गुलदस्ता देकर और अनिल खंडेलवाल ने शाल पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया,निकुंज कामरा और आयुषी गंभीर दोनों दिल्ली से है ,निकुंज कामरा बचपन से ही प्रसिद्धि भजन गायक विनोद अग्रवाल की शिष्या रही है और बहुत ही शानदार भजनों की प्रस्तुति देती है,कल सिने वर्ल्ड के पास और आज उनका हंस पैराडाइज़ में भजन संध्या का प्रोग्राम है,संस्था सेवा देने के साथ साथ जानी मानी हस्तियों,प्रशानिक अधिकारियों और अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत अभिनन्दन भी करती आ रही है, आज इस अवसर पर शैलेश गर्ग और अनिल खंडेलवाल उपस्थित थे।।
Comments
Post a Comment