श्री श्याम सेवा समिति की ओर से आयोजित फाग महोत्सव एवं भजन संध्या में उमड़े श्याम प्रेमी, देर रात तक चले भजन*

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-FEB-2024 || अजमेर || श्री श्याम सेवा समिति की ओर से सिने वर्ल्ड चौराहे के पास न्यू केसर बिल्डिंग के बाहर आयोजित श्री श्याम फाग महोत्सव एवं भजन संध्या में भक्तों ने जमकर आनंद लिया। यहां 551 किलो फूलों से होली खेली गई। समिति से जुड़े प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली से आई प्रख्यात गायिका निकुंज कामरा और आरूषि गंभीर ने.. मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना ना करियो श्रृंगार..., तेरी अदाओं पर वारी जाऊ.. मैं चली श्याम की गली.. सहित अन्य भजनों से श्रोताओं को आनंदित किया। नीमच से आई कनिका ग्रोवर ने... जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी मैं..., मैंने मोहन को बुलाया है, वो आता होगा... की प्रस्तुतियों से समा बांधा। भीलवाड़ा से आए अखिलेश दाधीच ने.. कीर्तन की है रात बाबा... तथा ओ बाबा तेरी कृपा पाता रहूं, खाटू आता रहूं.. सहित अन्य भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम देर रात तक चला। जिसमें शहरवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। समिति के प्रवीण अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, अरविंद गर्ग, संजय लड्डा, संदीप अग्रवाल, लोकेंद्र खंडेलवाल, अमित जैन, राहुल मुंदडा, श्री किशन विजयवर्गीय, सुशील सोनी, आशीष जैन, राजकुमार गर्ग, हर्ष बंसल, गणेश साहू, मनमोहन पांड्या, पुष्परंजन, कमल लुनावत, पुष्पेंद्र डीडवानिया, भगवती शर्मा, विनय गोयल व कमल काबरा आदि समिति सदस्यों ने सेवाएं दी।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न