बहुचिकित्सकीय शिविर में 173 मरीज हुए लाभान्वित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-FEB-2024 || अजमेर || नसीराबाद भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा द्वारा आयोजित बहुचिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर में विभिन्न रोगों के 173 मरीज लाभान्वित हुए । भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा के सचिव चंद्र प्रकाश बंसल ने बताया कि स्थानीय शाखा द्वारा बहुचिकित्सकीय शिविर का आयोजन गांधी चौक स्थित रामचंद्र जी की धर्मशाला में किया गया जिसमें हृदय रोग, हड्डी रोग, जनरल फिजिशियन, पेट एवं लिवर तथा दांत से संबंधित रोग आदि के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 173 मरीजों को निशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया तथा निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई । शिविर के दौरान सेटेलाइट हॉस्पिटल अजमेर के फिजिशियन डॉक्टर कालीचरण सोंगरीवाल, अजमेर के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉक्टर आकाश माथुर, भीलवाड़ा के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित स्याल, देवली के हृदय रोग विशेषज्ञ व फिजिशियन डॉक्टर विशाल शर्मा तथा नसीराबाद के दंत चिकित्सक डॉ शुभम चौहान ने अपनी सेवाएं दी । शिविर का शुभारंभ मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । शिविर दोपहर 3:00 बजे समाप्त हुआ । शिविर के दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रवि सोनी, सचिव चंद्रप्रकाश बंसल, कोषाध्यक्ष प्रदीप मित्तल, कल्याणमल गुर्जर, ज्ञानेंद्र गर्ग, विनोद जैन (C A), अमित चौकड़ीवाल, दुर्गा प्रसाद मेहरा, विनोद सिंहल, चंचल चौकडीवाल, उमेश कछावा, सुशील कंवाड, संजय कंसल, नरेंद्र जैन, प्रतीक जिंदल, मणिकांत शर्मा, गगन मेहरा, दीपक कयाल, अनिल वर्मा, दिलीप मित्तल, मधुसुदन अग्रवाल, राहुल प्रजापत, गजेंद्र गोयल, अरुण जिंदल, मुकेश खियानी, सुनील सिंहल, पलक गोयल, आयुष अग्रवाल, प्रहलाद गोयल, गरिमा गोयल उपस्थित रहे । शिविर समाप्ति के पश्चात चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए । शिविर के पश्चात शाम 5:00 बजे नसीराबाद शाखा के चुनाव आयोजित किए गए चुनाव प्रभारी रतनलाल नाहर तथा श्याम सुंदर चौधरी ने भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा के वार्षिक चुनाव संपन्न करवाएं जिसमें गत वर्ष की कार्यकारिणी को ही सर्वसम्मति से पुनः सुचारू किया गया । चुनाव के पश्चात परिषद के सदस्यों द्वारा मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें परिषद के सदस्य द्वारा अपने-अपने माता-पिता की पूजा की गई एवं उन्हें मुंह मीठा कराकर भोजन करवाया गया । उपरोक्त कार्यक्रमों के पश्चात भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा के सदस्यों का पारिवारिक सहभोज आयोजित किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया