नानी बाई का मायरा पुष्करदास जी महाराज करेंगे कथा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-JAN-2024
|| अजमेर || महिलाओं की सामाजिक एवम धार्मिक संगठन संजीवनी क्लब द्वारा दस जनवरी से बारह जनवरी तक गंज स्थित जनकपुरी में दोपहर दो बजे से छ बजे तक लगातार तीन दिन तक नानी बाई का मायरा कथा कराई जाएगी क्लब की संरक्षिका कांता शाह एवम कमलेश मंगल ने बताया की कथा सुप्रसिद्ध संत पुष्करदास जी महाराज द्वारा परंपरागत कथा वाचन से हटकर नई अंदाज में कराई जाएगी संरक्षिका अंजू पंसारी व रजनी सूद ने बताया की कथा के पूर्व क्लब की सभी 35 महिलाए सदस्य कथा पोथी को जनकपुरी के बाहर से गाजे बाजे के साथ कथा स्थल पर ले जाकर विराजमान करेंगे जहा पूजा अर्चना के साथ महाराज कथा प्रारंभ करेंगे क्लब अध्यक्ष ललिता गोयल एवम सचिव सुनीता गोयल ने शहर के सभी रसिक जनों को कथा श्रवण के लिए आमंत्रित किया है ।।।।।।
Comments
Post a Comment