स्व. भगत भुगड़ोमल भगतानी सेवा ट्रस्ट द्वारा 25 जनवरी को जरूरतमंदो को सेवाएं प्रदान की गई
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-JAN-2024
|| अजमेर || स्व. भगत भुगड़ोमल भगतानी सेवा ट्रस्ट द्वारा 25 जनवरी को जरूरतमंदो को सेवाएं प्रदान की गई। ट्रस्ट द्वारा
पिछले 50 वर्षो से हर माह की 25 तारीख को जरूरतमंद कार्ड धारी परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इस बार भी हर माह की तरह 25 जनवरी को जरूरत मंद परिवारों को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सेवाएं दी गई। ट्रस्ट के सेवा दार दयाल नवलानी ने बताया की जिस भी जरूरत मंद को हम सेव देते है उन्हें एक कार्ड प्रदान किया जाता है और जब भी सेवा कार्य किया जाता है तो जरूरत मंद परिवारों से कार्ड साथ लाने की अपील की जाती है।।।
Comments
Post a Comment