मृगी रोग निवारक शिविर मे 114 रोगियों ने उठाया निशुल्क सेवा का लाभ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-JAN-2024 || अजमेर || श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा मे माह के चतर्थ मंगलवार 23.01.24 को आयोजित होने वाले मृगी रोग कैंप का शुभारंभ नवकार महामंत्र के जाप से किया गया व गुरु पन्ना,सोहन, के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया, शिविर में महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर आर के सुरेखा व टीम द्वारा 114 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई। संस्था के कार्याध्यक्ष मूलचंद नाबेडा ने कैम्प के लाभार्थी सुरेंद्र कुमार,अमित कुमार, अभिषेक कुमार नाहर जयपुर, पावन प्रेरणा महेंद्र कुमार,ओमप्रकाश, विनोद नाहर विजयनगर एवम स्वर्गीय कांतादेवी धर्मपत्नी स्वर्गीय लाभचंद बंब एवम स्वर्गीय पंकज कुमार पुत्र लाभचंद बंब की पुण्यस्मृति में सुमित कुमार, तरुण कुमार बंब निवासी टोंक हाल मुकाम तंजोवर पावन प्रेरणा प्रेमराज बोहरा,दिलीप मेहता विजयनगर का आभार प्रदर्शित करते हुए संस्थान के कार्यकलापों की जानकारी दी। अध्यक्ष घेवरचंद श्रीश्रीमाल ने लाभार्थी परिवार का स्वागत करते हुए नए डेवलपमेंट की जानकारी व सभी का आभार व्यक्त किया। अंत में मंत्री पदमचंद खटोड़ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर मे मदन लाल लोढ़ा, सुरेश लोढ़ा, पारस बाबेल, देवकरण कोठारी,सुशील चौधरी,अतुल चोरडिया, के डी मिश्रा विनोद नाहर, निहाल भटेवड़ा,सुरेंद्र नाहर,सहित लोगो ने सेवाएं प्रदान की। शिविर की काउंसलिंग अनिल चौधरी एवम संचालन अमित लोढ़ा द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया