1008 दीप प्रज्वलित कर हर्षोल्लास से मनाया महापर्व

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-JAN-2024 || अजमेर || जैन समाज के शाश्वत तीर्थ अयोध्या जहा 5 जैन तीर्थंकरों का जन्म हुआ है ऐसी पवित्र भूमि पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष में श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में श्री छोटा धड़ा की नासिया जी में 1008 दीपक प्रज्वलित किए गए राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज जिनका स्वास्थ्य प्रतिकूल चल रहा है के उत्तम स्वास्थ एवम दीर्घाऊ शतायू हो के लिए मंगलकामना करते हुए नमोकर का जाप एवं भजन का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक समिति की गोधा गवाड़ी इकाई की अध्यक्ष शशि जैन बज के संयोजन में 48 दीपक प्रज्वलित कर रिद्धि मंत्रो का उच्चारण कर भक्तामर पाठ किया महासमिति की सदस्याओं ने मंगल कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया युवा संभाग अध्यक्ष सोनिका भैसा ने बताया कि कार्यक्रम में सभी सदस्याए -केसरिया साड़ी पहनकर आई साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल व शशि बज का सहयोग रहा इस अवसर पर पार्षद रूबी जैन,समिति संरक्षक सूर्यकांता जैन, गोथा गवाडी ईकाई अध्यक्ष शशि जैन बज,कमलेश पालीवाल, आगरागेट ईकाई अध्यक्ष अंजु गोधा,महिला प्रकोष्ठ मंत्री रिंकु कासलीवाल,पुष्पा पाटनी वैशाली नगर ईकाई अध्यक्ष शांता काला सहित 50 से अधिक सदस्याएं मौजूद रही।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया