सीता राम एनवीरोंमेंटल्स ट्रस्ट परिवार ने गरीबों को सर्दी से बचने के लिए बांटे गरम कंबल*

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-DEC-2023 || अजमेर || ठंड में गरीब को गरम वस्त्र मिल जाए तो मानो जिंदगी मिलती है। इसलिए सीता राम एनवीरोंमेंटल्स ट्रस्ट परिवार ने अजमेर में गरम वस्त्र कंबल वितरित किए । भीषणसर्दी में सीता राम एनवीरोंमेंटल्स ट्रस्ट के कार्यकर्त्ता गरीबों की ठंड मिटा रहे हैं। भीषणसर्दी के दरमियान यहां 200 से अधिक कंबलों का वितरण समाजसेवियों ने किया । साथ ही गरम भोजन भी गरीबों जरूरतमंदों को बांटे गए । यह काम शहर से लेकर गांवों तक चलाया जा रहा है। सीता राम एनवीरोंमेंटल्स ट्रस्ट के कार्यकर्त्ता दीपा वि अल नायर , वेनु कुट्टन नायर , लीला नायर , सत्यनारायण , सर्वेश श्रीवास्तव , चन्द्रकान्ता सेन, ललित सेन , प्रीति सेन , हरप्यारी सेन , अखिलेश शर्मा , निखिल सैन बाबू मेहरा परवेज ने दिसंबर के महीने में शहर में रेलवे स्टेशन समेत सड़क किनारे रहने वाले गरीबों को कंबल बांटे । उन्होंने करीब 200 कंबलों का दान किया है। वहीं सीता राम एनवीरोंमेंटल्स ट्रस्ट परिवार ने दिसंबर के महीने में सर्दी के बीच मंदबुद्धि बच्चों के आश्रम में जाकर वहां बच्चों को गरम टोपे बांटे। साथ ही उन्हें ठंड की खास गरम मिठाई गजक भी खिलाई जिससे संस्था के सभी व्यक्तियों का मन प्रसंचित व दिल को आत्मशांति मिली ।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया