ब्यावर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव शांति पूर्वक ढंग से संपन्न

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-DEC-2023 || ब्यावर || रिपोर्ट :- धीरज जैन,ब्यावर जिला बार एसोसिएशन संस्था ब्यावर के वार्षिक चुनाव आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए । कुल मतदाता 369 जिसमें से 365 जिन्होंने अपने मत का उपयोग किया। कार्यकारिणी में प्रथम स्थान पर यशवंत चौहान जिन्हें 252 मत प्राप्त हुए। दूसरे स्थान पर सुरेंद्र सिंह राठौड़ जिन्हें 237 मत प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर जयप्रकाश जांगिड़ जिन्हें 217 मत प्राप्त हुए । चौथे स्थान पर जय सिंह सुहावा जिन्हें 215 मत प्राप्त हुए। पांचवें स्थान पर इजरायल जिन्हें 208 मत प्राप्त हुए। छठे स्थान पर मुकेश भाटी जिन्हें 196 वोट प्राप्त हुए। सातवें स्थान पर ब्रजमोहन चौधरी जिन्हें 193 वोट प्राप्त हुए। साथ ही अध्यक्ष पद पर चंद्र विजय सिंह, उपाध्यक्ष नितेश वर्मा, बालकिशन गोठवाल, सचिव पद पर कमल लोढ़ा विजयी रहे। चुनाव में समस्त अधिवक्ताओं ने बढ़ चढ़ कर मताधिकार का उपयोग किया जिसमे कार्यकारिणी सदस्यों की मतगणना के बाद सेकंड राउंड में जॉइंट सेक्रेटरी कोषाध्यक्ष, पुस्तकालय अध्यक्ष प्रारंभ की गई । जॉइंट सेक्रेटरी पद पर नरेंद्र अरोड़ा विजय हुए। कोषाध्यक्ष पद पर बलवंत सिंह चौहान विजय हुए।पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर शम्भू यादव विजय हुए ।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी