राज्य की भाजपा सरकार द्वारा युवा विरोधी निर्णय लेना दुर्भाग्यपूर्ण:- शैलेंद्र अग्रवाल*

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-DEC-2023 || अजमेर || अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर ब्लॉक बी के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल ने राजस्थान की भाजपा सरकार के मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्य के युवाओं के रोजगार विरोधी निर्णय लेने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जनहित व बेरोजगार युवाओं के हित में मुख्यमन्त्री से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने की माँग की है l शैलेंद्र अग्रवाल ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी कर प्रदेश में चल रहे राजीव गाँधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को 31 दिसंबर से बंद करने का निर्णय लिया है तथा इस संबंध में आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव ने आदेश भी जारी कर दिये हैं, प्रदेश में यह कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2021-22 से संचालित किया जा रहा था राजीव गाँधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे लगभग 5000 युवाओं की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय उचित नही है, अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार को राजीव गाँधी जी के नाम से आपत्ति है तो वो नाम बदल सकती है परंतु योजना समाप्त करना उचित नही है l कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने मंगलवार को राज्य की भजनलाल सरकार द्वारा पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के एक और फैसले को बदलकर 50 हजार महात्मा गाँधी सेवा प्रेरकों की भर्ती रद्द करने के निर्णय की भी कड़े शब्दों में भर्त्सना की है शांति और अहिंसा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने के आदेश जारी कर दिये हैंl शैलेंद्र अग्रवाल ने एक बयान जारी कर कहा है कि एक तरफ तो मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा 25 दिसंबर को बयान जारी करते हैं कि पूर्व सरकार की कोई भी योजना बंद नही होगी दूसरी तरफ उसी दिन से गहलोत सरकार की योजनाएं बंद करने की कार्यवाही शुरू कर दी है जो निंदनीय है, अग्रवाल ने मुख्यमन्त्री से अनुरोध किया है कि अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर दोनों जनविरोधी निर्णयों को वापस ले अन्यथा कांग्रेसजन बेरोजगार युवाओं के साथ मिलकर राज्य की भाजपा सरकार के विरुद्ध आंदोलन करेंगे तथा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा ।।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न