ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश यूथ विंग जिला अध्यक्ष पद पर तौफीक कुरैशी नियुक्त
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-DEC-2023
|| अजमेर || ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश द्वारा ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश यूथ विंग के अजमेर जिला अध्यक्ष पद पर तौफीक कुरैशी को नियुक्त किया गया। तौफीक कुरैशी के यूथ विंग के जिला अध्यक्ष बनने पर समाज के लोगों और उनके मित्रगणों ने बधाइयां दी। तौफीक कुरैशी को 31 दिसंबर 2023 तक पद पर नियुक्त किया गया है। पयाम ए राजस्थान की ओर से तौफीक कुरैशी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ।।।
Comments
Post a Comment