जहा आवश्यता होती है वहा लायंस सेवा देने को तत्पर
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-DEC-2023
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई के तत्वावधान में आज ग्रामीण क्षेत्र अनगोर की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 90 छात्र छात्राओं को नवीन गणवेश के साथ बिस्किट नमकीन का वितरण किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि यह सेवाकार्य लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई और लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमे समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल पाटनी,लायन मधु पटनी एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति के सहयोग से लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रांतीय ग्रामीण काया कल्प के सभापति लायन श्रवण राठी को जरूरतमंद ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को नवीन पोशाके उनके मुख्य आतिथ्य मै लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई के अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी द्वारा वितरित करने के लिए भेजी गई थी क्लब अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष अनिल छाजेड़ और उनकी टीम को धन्यवाद दिया इस अवसर पर क्लब सचिव विराग कोषाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल अग्रवाल,वरिष्ठ लायन महेश गुप्ता दिनेश अग्रवाल सुरेश सिंघलआदि ने सहयोग किया स्कूल प्रशासन ने लायंस क्लब का आभार व्यक्त किया सभी बच्चों के चहरे पर क्लब द्वारा नवीन पोशाक पाकर चहरे पर मुस्कान आ गई ।।।।
Comments
Post a Comment