सेन्टर फाॅर लेबर रिसर्च एंड एक्शन संस्थान के तत्वावधान मे भोजन उत्सव का आयोजन..

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-DEC-2023 || अजमेर || सेन्टर फाॅर लेबर रिसर्च एंड एक्शन संस्थान के तत्वावधान मे आज गांव बुबानी के जेएमडी ईट भट्टे पर काम करने वाले प्रवासी मजदूरी के साथ भोजन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भोजन उत्सव में पोषण परियोजना के अन्तर्गत ईट भट्टो पर रहने वाले प्रवासी मजदूरो को स्थानीय खान पान से अवगत करवाया गया और खान पान के तरीके के बारे मे मज़दूरो को बताया गया संस्था के तत्वावधान में भोजन उत्सव के अवसर पर आज सभी मजदूरों ने मिलकर दलिया की लापसी और चने की दाल बनाई और इसकी पोष्टिकता के बारे मे सभी मजदूरों के साथ चर्चा की गई और यहां पर छतीसगढ व राजस्थान के श्रमिकों ने मिलकर यह रेसीपी बनाई वह सभी ने साथ बैठ कर इसका स्वाद लिया। भोजन उत्सव के अवसर पर सभी मजदूरो के साथ संस्था की तरफ से श्रमिको के साथ बैठक का आयोजन हुआ। मजदूरों के लिए यह मज़ेदार दिन रहा जिसमे सभी ईट भट्टे पर रहने वाले मजदूर एक साथ इकट्ठा होकर चने की दाल और दलिया की लापसी बानाई। सेन्टर फाॅर लेबर रिसर्च एण्ड एक्शन संस्था की तरफ से ब्लाॅक समन्वयक छोटूसिंह रावत, बालवाड़ी कार्यकर्ता प्रिया रावत की भागीदारी रही ।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी